संवाददाता, चाईबासा
स्थानीय पुलिस केंद्र में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक ने पुलिस पब्लिक समन्वय बैठक की. जिसमें चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति व सदस्य मौजूद थे. पुलिस प्रशासन की ओर से सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवेंद्र, सार्जेंट मेजर हिमांशु गोप, पुलिस केंद्र ,प्रशिक्षु अधिकारी प्रवीण चौधरी व पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, 18 वर्ष से काम की आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने, प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने, शहर के प्रमुख मार्गों का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं करने व पुलिस सहायता के लिए 112 पर कॉल करें करने का सुझाव दिया गया. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया. मौके पर अनिल खिरवाल, शिबूलाल अग्रवाल, विकास गोयल, नीरज संडवार, राजीव खिरवाल, संजय चौबे, विवेक कुमार सिन्हा, निशान चौबे, पंकज चिरानिया, नितिन अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, अनूप जोशी, गौतम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है