Odisha News : बामड़ा प्रखंड के रबगा गांव में बुधवार शाम बाहरी मजदूरों के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह मामला थाना तक पहुंचने के बाद पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है. जानकारी के अनुसार, रबगा पंचायत पुराना कार्यालय में कुछ बाहरी मिस्त्री और मजदूर ठहरे हुए थे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ट्यूबवेल के शॉकपिट निर्माण कार्यक्रम में नियोजित थे. शाम को रबगा गांव के नवीन कौड़ी का बेटा रिंकू और दशरथ कौड़ी का बेटा रोहित जुरापाली स्थित अपनी दुकान की सफाई करने के बाद रबगा पंचायत कार्यालय के पास स्थित चापाकल से पानी लेने पहुंचे थे. उस वक्त यह मजदूर वहां पर नहा रहे थे.
मजदूरों ने लोहे के सरिया से हमला किया
पानी लेने को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई और फिर मजदूरों ने लोहे के सरिया से रिंकू और रोहित पर जानलेवा हमला किया. रोहित के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं और काफी खून बह गया था. दोनों का गरपोश अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. मारपीट के बाद मजदूर घटना स्थल से भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने दो मजदूरों को गरपोश रेलवे स्टेशन से पकड़कर कर गरपोश चौकी के सुपुर्द किया. दोनों आरोपी ट्रेन से भागने के फिराक में थे.
पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
रिंकू की लिखित शिकायत पर चौकी इंचार्ज अमूल्य गड़नायक ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की. घटना की जानकारी मिलने पर रात को गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा भी पुलिस टीम के साथ गरपोश पुलिस चौकी पहुंच स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में गिरफ्तार दाेनों मजदूरों के बांग्लादेशी हाेने का आराेप लगाया गया है. पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है