21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सुंदरनगर इलाके में जमीन लेकर फंसे टाटा स्टील व रेलवे के कर्मचारी

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सुंदरनगर थाना क्षेत्र में जमीन के असल मालिकों के जमीन पर जाने पर लोग लगा दी गयी है. यह रोक दबंगों और कुछ संगठित गिरोह के लोगों द्वारा लगायी गयी है.

दबंगों ने जमीन मालिकों के जमीन पर जाने से लगायी रोक

सोसाइटी के पक्ष में हाइकोर्ट का आया फैसला, फिर भी नहीं दिलाया जा सका कब्जा

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सुंदरनगर थाना क्षेत्र में जमीन के असल मालिकों के जमीन पर जाने पर लोग लगा दी गयी है. यह रोक दबंगों और कुछ संगठित गिरोह के लोगों द्वारा लगायी गयी है. उनकी दलील है कि दिकू लोगों को यहां जमीन लेने नहीं दिया जायेगा. जबकि सीएनटी फ्री जमीन लेकर लोगों ने सोसाइटी बनायी, चाहरदीवारी की, मगर अब खरीदारों को जमीन पर जाने ही नहीं दिया जा रहा है. पारंपरिक हथियारों से लैस होकर लोग आते हैं और खरीदारों को डरा-धमकाकर भगा देते हैं. लिहाजा, उनके सारे प्रोजेक्ट रुक गये हैं और लोगों की गाढ़ी कमायी का पैसा उसमें फंस गया है. सूत्रों की मानें तो इसमें एक पूरा सिंडिकेट काम क रहा है. ऐसे कई निजी व सोसाइटी के प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं.

रेलवे और टाटा स्टील के 60 कर्मियों की सोसाइटी की जमीन पर इंट्री रोकी, हाइकोर्ट ने दिया सख्त आदेश

सुंदरनगर थाना से कुछ दूरी पर स्थित प्लॉट नंबर-560, खाता नंबर- 60, प्लॉट नंबर- 533, खाता नंबर-60 और आसपास की जमीन पर रेलवे और टाटा स्टील के सेवानिवृत्त व वर्तमान कर्मचारियों ने मिलकर एक सोसाइटी बनायी. इसमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. संगम छायानगर नाम से इन लोगों ने सोसाइटी बनायी. सभी ने मिलकर यहां जमीन ली. इस जमीन की घेराबंदी कर प्लाटिंग की गयी. लेकिन प्लाटिंग करने के बाद स्थानीय कुछ दबंगों ने खरीदारों के यहां आने पर ही रोक लगा दिया. जमीन माफियाओं ने उनको यह कहते हुए जमीन पर जाने से रोक दिया कि उनलोगों ने जमीन में गलत तरीके से ले लिया है. हालांकि, सबका म्यूटेशन से लेकर सारा कुछ है और वह सीएनटी फ्री जमीन भी है. लेकिन फिर भी उनको जमीन पर जाने नहीं दिया जा रहा. करीब पांच साल से ये 60 लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. स्थानीय कुछ लोगों ने हाइकोर्ट की शरण ली. हाइकोर्ट ने सोसाइटी की जमीन को सही करार दिया और प्रशासन को कब्जा दिलाने का सख्त आदेश दिया. लेकिन फिर भी उनलोगों को आज तक जमीन पर कब्जा नहीं मिला. जमीन के मालिक नवीन कुमार वर्णवाल का कहना है कि प्रशासन का भी अब तक सहयोग नहीं मिल पाया है. बाउंड्री को भी दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया.

चार साल से प्रेम कुमार का प्रोजेक्ट खटाई में, सारे दस्तावेज उनके पक्ष में, जमीन की बाउंड्री भी तोड़ी

मानगो के रहने वाले प्रेम कुमार ने सुंदरनगर में 10.38 कट्ठा की जमीन ली. वहां हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू कराया. जिला परिषद के माध्यम से जिसका नक्शा भी पास करा दिया गया. चार साल से यह सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी. लेकिन अब उनको उक्त जमीन पर जाने नहीं दिया जा रहा है. प्रेम कुमार ने कहा कि पुलिस को बोलने के बावजूद गुंडागर्दी की जाती है. काम रुकवा दिया जा रहा है.

दो एकड़ जमीन पर चार साल से नहीं जा पा रहे हैं अजीत कुमार

अजीत कुमार नामक व्यक्ति ने सुंदरनगर के केड़ो ग्राम में करीब दो एकड़ जमीन ली. वहां बाउंड्री करायी. चार-पांच साल से कई बार कोशिश की कि उनको उनकी जमीन मिल जाये. लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब होता है.

शिकायतों को देखा जा रहा है, कार्रवाई की जायेगी : एसडीओ

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायतें आयी है. इसको देखा जा रहा है. इस दिशा में हमलोग कार्रवाई करेंगे. कानून का अनुपालन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें