13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारासात में रात दखल के दौरान हंगामा, 18 गिरफ्तार

बारासातआरजी कर की घटना के खिलाफ बुधवार देर रात बारासात के कॉलोनी मोड़ में रात दखल अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ.

प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार का भी आरोप

प्रतिनिधि, बारासात

आरजी कर की घटना के खिलाफ बुधवार देर रात बारासात के कॉलोनी मोड़ में रात दखल अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गयी. जानकारी के अनुसार, बारासात डाकबंगला मोड़ पर प्रदर्शन चल रहा था. वहां से रैली धीरे-धीरे कॉलोनी मोड़ की ओर बढ़ी.

राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर प्रदर्शन के चलते जाम लग गया. आरोप है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग-34 जाम कर दिया, जिससे ट्रकों का आवागमन रुक गया था. वाहनों चालक अवरोध हटाने का दबाव बना रहे थे. लेकिन आंदोलनकारी नहीं सुन रहे थे. बाध्य होकर पुलिस ने यह कदम उठाया.

इधर, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आंदोलन के बीच कुछ बाहरी लोगों ने शराब के नशे में तांडव किया. एक महिला से छेड़खानी की कोशिश की गयी और पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को ही गिरफ्तार किया. रात तीन बजे उन सभी को थाने ले जाया गया.

रैली में घुसा वाहन : रात दखल अभियान के दौरान बारासात के उत्तरपाड़ा में रैली में अचानक एक ट्रक घुस गया. बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. प्रदर्शनकारियों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस पर हमले का आरोप : बारासात की घटना को लेकर संदीप चक्रवर्ती नामक एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे. अचानक पुलिस की ओर से हमला कर दिया गया. पुलिस कइयों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.

बारासात पुलिस जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) स्पर्श निलांगी ने कहा कि कॉलोनी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर रात में अवरोध के कारण मालवाहक गाड़ियां फंस गयी थीं. रात एक बजे के बाद से पुलिस ने कई बार अवरोध हटाने का अनुरोध किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने एक न सुनी. कुछ ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. कई शराब के नशे में थे. अंत में पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें