14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल सम्मान से 644 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी हुए सम्मानित

खेल दिवस के मौके पर ज्ञान भवन गुरुवार को बिहार खेल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने समारोह का उद्घाटन किया.

पटना. खेल दिवस के मौके पर ज्ञान भवन गुरुवार को बिहार खेल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री,अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न से सम्मानित ओलंपिक पदक विजेता विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारत वालीबॉल टीम के कोच जीई श्रीधरन, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, निदेशक महेंद्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और विशिष्ट अतिथि पीआर श्रीजेश का अभिनंदन राजगीर खेल अकादमी का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन और खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने किया. शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन भी अर्पित की गयी. अपने संबोधन में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य यहां के गांव-गांव तक खेल को पहुंचाना और गांव के खिलाडियों को ओलिंपिक तक पहुंचाना है़ इस दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. रविंद्रन शंकरन ने कहा कि ओलिंपिक जीतने के बाद श्रीजेश को बुलाकर सम्मानित करने वाला पहला राज्य है बिहार. इनके बिहार आने से यहां के खिलाडियों का भी हौसला काफी बढ़ा है. श्रीजेश भारतीय हॉकी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर ही नहीं एक दीवार के रूप में जाने जाते हैं. पेरिस ओलिंपिक में विरोधी टीमों द्वारा गोल करने की 60 कोशिशों में से 50 को रोक कर नाकाम कर दिया तब जा कर भारत कांस्य पदक जीत पाया है.33 खेलों के खिलाड़ी हुए सम्मानित

खेल सम्मान समारोह में 33 खेलों के 615 खिलाड़ियों, 21 प्रशिक्षकों, 4 खेल संघों और 4 खेल अधिकारियों सहित कुल 644 लोगों को सम्मानित किया गया. इनके बीच लगभग 7.5 करोड़ रुपये की सम्मान राशि वितरित की गयी. इससे पहले वर्ष 2022 में 317 खिलाड़ियों के बीच 3 करोड़ रुपये, वर्ष 2023 में 411 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच करीब 5 करोड़ रुपये बांटे गये थे.

योग नृत्य और डॉक्यूमेंट्री का हुआ प्रदर्शन

इस अवसर पर योग के खिलाड़ियों द्वारा शानदार योग नृत्य और योग का प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य खेल सम्मान पर निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें