20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

राज्य निगरानी ब्यूरो ने किशनगंज में बहाली से जुड़े एक पुराने मामले की जांच के बाद 54 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट (आरोपपत्र) दाखिल किया है.

किशनगंज में बहाली से जुड़े पुराने मामले में निगरानी की कार्रवाई संवाददाता, पटना राज्य निगरानी ब्यूरो ने किशनगंज में बहाली से जुड़े एक पुराने मामले की जांच के बाद 54 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट (आरोपपत्र) दाखिल किया है. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी ब्यूरो ने 2019 मामला दर्ज किया था. अब निगरानी ब्यूरो ने भागलपुर की विशेष कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी आरएसबी सिंह और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के सेंथिल कुमार की संलिप्तता की जांच अब भी जारी है. निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में वर्ष 1999 के विज्ञापन के आधार पर 2006 में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बहाली की गयी थी. बाद में सरकार के संज्ञान में यह बात लायी गयी कि इस बहाली में कर्मचारियों की परीक्षा कॉपी में काफी छेड़छाड़ की गयी थी. चूंकि मामला सरकारी सेवा में बहाली से जुड़ा था, लिहाजा सरकार ने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की. जांच में यह बात सामने आयी कि इस मामले में जिले के तत्कालीन उपसमाहर्ता (जिला स्थापना शाखा) व्यास मुनि समेत कई अन्य भी आरोपी हैं, लेकिन तमाम पड़ताल के बाद भी तत्कालीन समाहर्ता के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकी. बाद में पटना हाइकोर्ट के हस्तक्षेप और आदेश के बाद निगरानी ब्यूरो ने इस मामले में कांड संख्या-52/2019 दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. लगातार पांच वर्ष चली जांच के बाद तत्कालीन हेड क्लर्क जिला स्थापना किशनगंज सदानंद शर्मा एवं 53 चतुर्थवर्गीय कर्मियों के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने आरोपपत्र 19/2024 दाखिल कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें