Dhanbad News: बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी को एमडीओ के तहत निजी कंपनी को देने तथा 108 मजदूरों का महेशपुर तबादला करने के विरोध में संयुक्त मोर्चा का धरना गुरुवार को दूसरे दिन जारी रहा. कोलियरी में मजदूरों की हाजिरी नहीं बनी. कार्यालय में सन्नाटा रहा. बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी को एमडीओ के तहत निजी कंपनी को देने तथा 108 मजदूरों का महेशपुर तबादला करने के विरोध में संयुक्त मोर्चा का धरना गुरुवार को दूसरे दिन जारी रहा. कोलियरी में मजदूरों की हाजिरी नहीं बनी. कार्यालय में सन्नाटा रहा. संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध सभा की. बीसीकेयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने कहा कि प्रबंधन की हिटलरशाही नहीं चलेगी. खरखरी के चालू चानक को एमडीओ के तहत निजी कंपनी को देना नियम के विरुद्ध है. सिमेवा के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह लड़ाई मुख्यालय तक लड़ी जायेगी. इनमोसा के केंद्रीय महामंत्री रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के समर्थन में केंद्रीय यूनियन नेताओं की मुख्यालय स्तर पर बात चल रही है. इसके वावजूद प्रबंधन ने बिना वार्ता के ही तबादला नोटिस व मजदूरों की हाजरी पर रोक लगा कर गलत काम किया है. बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि प्रबंधन को संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के आगे झुकना पड़ेगा. मौके पर देवाशीष चटर्जी, घनश्याम यादव, मो असगर, अजय महतो, याकूब अंसारी, आरके मंडल, भगीरथ मंडल, बाबूलाल, हीरा लाल महतो, मो हदीश, विभाष कुमार, मो ताजमूल, महबूब अंसारी, वीरेंद्र राय, कैलाश हाड़ी, वासदेव रविदास, शेख कलाम, नंदलाल पासवान, विशुन देशवाली, बैजनाथ धोबी, धर्मेंद्र पासवान,अर्जुन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है