Beauty Tips: आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि हम वही बनते जाते हैं जो हम खाते हैं. हम जो भी खाते हैं वह सीधे हमारे सेहत और लुक पर असर डालता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो समय से पहले बूढा नहीं दिखना चाहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका सेवन आपको करना बंद कर देना चाहिए अगर आप अपने चेहरे और अपनी त्वचा को हमेशा जवान बनाये रखना चाहते हैं तो. तो चलिए इन फूड आइटम्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पास्ता
आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खायी जाने वाली चीजों में से पास्ता भी है. कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने दिन की शुरुआत ही पास्ता के साथ करते हैं. पास्ता में न्यूट्रिशन के नाम पर सिर्फ मैदा ही होता है जिसमें सिर्फ रिफाइंड कार्ब का ही सोर्स होता है.
Also Read: Beauty Tips: अपनी स्किन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल
Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा, स्किनकेयर रूटीन में इस तरह करें गुलाबजल का इस्तेमाल
सीरियल
हम में से बहुत कोई ऐसे होते हैं जो कि अपने दिन की शुरुआत सीरियल्स के साथ ही करते है. इनमें भारी मात्रा में शुगर और रिफाइंड कार्ब्स पाए जाते हैं. अगर आप दिन की शुरुआत सीरियल्स के साथ करते हैं तो इन्हें सबसे कम न्यूट्रिशन वाले फूड आइटम्स के तौर में भी जाना जाता है. सुबह के समय आपको नाश्ते में ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए जिनमें आपको फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट सही मात्रा में मौजूद हों.
वाइट शुगर
अगर आप अपने डायट में वाइट शुगर का सेवन काफी ज्यादा करते हैं तो इससे आपको कई तरह की बीमारियां होने का खतरा तो रहता ही है बल्कि इसके साथ ही यह आपको समय से पहले ही बूढा भी बना सकती है. ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि आप अपने डायट में कम से कम चीनी या फिर उससे बनी हुई चीजों का सेवन करें.
तले हुए फूड आइटम्स
मार्केट में आपको जो भी फ़ास्ट फूड दिखाई दे रहे हैं उनमें अक्सर ट्रांस फैट पाया जाता है. ट्रांस फैट की वजह से आपको दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती है और सूजन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. तेल में तले हुए फ़ूड आइटम्स को खाने की वजह से आपको स्किन से जुड़ी भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इनमें समय से पहले एजिंग और एक्ने सबसे कॉमन प्रॉब्लम है.
Also Read: Beauty Tips: घर पर पाएं कोरियन ग्लास स्किन, जाने क्या है तरीका