किशनपुर. प्रखंड अंतर्गत कोसी बांध के भीतर थरबिटिया रेलवे स्टेशन से लेकर पीरगंज, दिघिया एवं दुबियाही गांव होते हुए कोसी बांध के 57.20 तक जाने वाला ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पांच साल पूर्व बनाए गए पुल अब टूटने के कगार पर है. इसको लेकर ग्रामीण गुलाब मुखिया, दिनेश मुखिया, गोपाल श्रीवास्तव, हरि लाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता ललन कुमार यादव, राजेंद्र यादव, राम लखन यादव, रामविलास पासवान, छोटू पासवान आदि ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर विभाग द्वारा पुल मरम्मत कार्य संपादित नहीं किया गया तो पुल ध्वस्त हो जायेगा. इसके साथ ही एक बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी होगी. जिला आपदा प्रभारी सावन कुमार एवं जिला आपदा प्रभारी चंद्रभूषण कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के जेई अशोक शर्मा द्वारा दिघिया गांव पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण करने के बाद आपदा प्रभारी सावन कुमार द्वारा कनीय अभियंता अशोक शर्मा को आदेश दिया गया कि क्षतिग्रस्त स्थान पर बोरा में बालू भरकर तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाए. जगह-जगह पर टूटे सड़क का भी मरम्मति कार्य करें. आदेश का अनुपालन करते हुए कनीय अभियंता द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया. जेई द्वारा बताया कि 14 साल पूर्व किसी अन्य योजना से पुल का निर्माण किया गया था. जो पुल का एक भाग धंस गया है. मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर जिला आपदा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष मो आदम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है