13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गे का दाम नहीं किया कम तो चला दी गोली

मुर्गे का दाम नहीं किया कम तो चला दी गोली

जख्मी दुकानदार का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज दुकान से भागने के बाद पीछा कर की पिटाई सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला पर शुक्रवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने मुर्गा दुकानदार मो जफर को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया. मुर्गा व्यवसायी मो जफर ने बताया कि कुछ युवक दुकान पर मुर्गा खरीदने आये. बातचीत के दौरान युवक मुर्गे का दाम कम करने के लिए दबाव देने लगा. जिस पर विवाद शुरू हो गया. बहस के दौरान एक युवक ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया. जफर ने बताया कि उन युवकों ने आते ही उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दिया और गाली-गलौज करने लगा. इसके साथ ही, उन्होंने 25 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की. जब जफर ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि जफर ने पिस्तौल हटाने की कोशिश की, जिससे गोली उनके हाथ की उंगली में जा लगी. जख्मी होने के बावजूद जफर दुकान से भागा. लेकिन अपराधी उसका पीछा करते हुए उस पर फायरिंग करते रहे. गोलीबारी से बचने के बाद भी अपराधियों ने उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पिटाई की. फायरिंग करते हुए अपराधी वहां से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जफर को आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से गोली का खोखा बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गयी है. जल्द से जल्द शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों के मन में डर पैदा कर दिया है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकान खोलने से डर लगने लगा है. पता नहीं कि कब कौन अपराधी आकर हमारी जान और दुकान को निशाना बनायेगा. उन्होंने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने नियमित पुलिस गश्त की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.फोटो – सहरसा 09 – जख्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें