आमस. प्रखंड क्षेत्र के लालाडीह, हरिहरपुर, झरी व बुधौल आदि के बाद अब महुआवां में भी डायरिया फैल गया है. डायरिया से लोगों के पीड़ित होने की सूचना पाकर शुक्रवार को महुआवां वार्ड संख्या आठ महादलित टोले में मेडिकल टीम पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. महुआवां के विकास मित्र कामता कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गांव में मेडिकल टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया. उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय पानपतिया देवी, 40 वर्षीय शारदा देवी और 12 वर्षीय गुड्डू कुमार डायरिया से पीड़ित हैं. एक को इलाज के लिए गया ले जाया गया है, जबकि दो का अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ और मामूली रूप से पीड़ित हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर महुआवां के महादलित टोले में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव और ओआरएस का वितरण आदि कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है