देवघर. गोड्डा जिले के कस्तूरी गांव निवासी एक युवक को जॉब दिलाने के नाम पर कई बार में 26000 रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शुक्रवार दोपहर में पीड़ित युवक विजय कुमार यादव शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर उसे जॉब दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद उसके दिये एकाउंट सहित फोन-पे नंबर पर पीड़ित ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 26000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. अब उसे न ही जॉब दिया जा रहा है और न ही अज्ञात मोबाइल धारक उसका कॉल रिसिव कर रहा है. साइबर थाने की पुलिस ने विजय ने कार्रवाई का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है