भवानीपुर. रूपौली विधायक शंकर सिंह ने शुक्रवार को भवानीपुर प्रखंड के बलिया गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य है इसके लिए मुझे जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं. मैं बगैर किसी स्वार्थ के रुपौली का बेटा बनकर हमेशा रुपौली विधानसभा का सेवा करता रहा हू और आपलोगोंं के आशीर्वाद से आगे भी करता रहूंगा . विधायक शंकर सिंह ने कहा कि सुदूर देहात के लोगों तक समुचित चिकित्सा व्यवस्था पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बलिया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुल जाने से प्रखंड क्षेत्र के अंतिम सिरे पर बसे लोगों को समुचित चिकित्सा मिल पायेगी. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आपलोगों की सभी समस्या का समुचित निदान हर सूरत में किया जायेगा . मौके पर सीएचसी भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार उपरोझिया, बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, राहुल सिंह भारद्वाज, सरपंच सुजीत सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. फोटो. 6 पूर्णिया 19- फीता काटते हुए विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है