10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के सामने से ट्रैक्टर-ट्रैलर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. बीती रात एक बजे के आसपास बनमनखी एनएच 107 स्थित विशाल बजरंग बली वार्ड नं 4 से ट्रैक्टर ट्रेलर समेत चोरी हो गयी. पीड़ित मनोहर प्रसाद जायसवाल पिता महेंद्र प्रसाद जायसवाल वार्ड नं 4 निवासी ने बताया कि मैंने रोज की तरह गुलाबबाग मंडी से ट्रैक्टर से सामान लाकर बनमनखी बाजार में दुकानदारों की दुकान पर उतार कर अपने घर पर खड़ा कर दिया था . शुक्रवार की सुबह भी सामान दुकान का सामान लेने गुलाबबाग जाने वाले थे. सुबह में जगने के बाद दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर गायब पाया. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि गुरुवार रात एक बजे के आसपास बनमनखी बस स्टैंड की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक आये. दो युवक बाइक से उतरे और ट्रैक्टर स्टार्ट कर गाड़ी घुमाकर फिर बनमनखी बस स्टैंड की तरफ ट्रैक्टर लेकर निकल गये. बाइक चालक बाइक लेकर पूरब की दिशा में चला गया. इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा ट्रैक्टर चोरी का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है . . तत्काल आसपास के थाने को घटना की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें