18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्ला पोखर के पास मुख्य मार्ग पर बने पुलिया कभी भी हो सकती है ध्वस्त

जल्ला पोखर के पास मुख्य मार्ग पर बने पुलिया कभी भी हो सकती है ध्वस्त

अमरपुर. इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर शाहपुर के समीप जल्ला पोखर के पास वर्षो पूर्व बने पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है. पुलिया के पास सड़क नीचे धंस गयी है. अगर इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. बताते चले कि इस मार्ग पर बड़ी व छोटी वाहनों का काफी दबाब है. करीब साठ के दशक में इस पुलिया का निर्माण कराया गया है. इस बीच कई बार सड़क का जिर्णोद्धार किया गया. फिलवक्त इस सड़क मार्ग को एसएच 25 का दर्जा भी प्राप्त है. जिससे इस पुलिया पर बेहतर सड़क का निर्माण भी कराया गया. जिसमें करोड़ों की राशि भी खर्च की गयी. लेकिन वर्षो पूर्व बने इस पुलिया की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैदाडीह गांव के समीप बने पुलिया में सड़क के एक ओर घोघा बीयर से निकली नहर का पानी सड़क के दूसरी ओर जल्ला पोखर में जाता है. यह पुलिया पानी पटवन एवं पानी निकासी के अलावा आवागमन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. वर्षों से पुलिया की स्थिति खराब है, अब तो इस सड़क की भी स्थिति खराब हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उग आये है. जिससे आये दिन इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है. मालूम हो कि पिछले दिनों जल्ला पोखर में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने इस जर्जर पुलिया के नवनिर्माण व सड़क मरम्मति कराने की मांग की है. उधर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के लिए टीम को भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें