25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया के खिलाड़ियों के सम्मान से खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल

विगत गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया.

बड़हिया. विगत गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. दिल से खेलो मिल के जीतो स्लोगन के साथ बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रदेश के सभी जिला से खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जिसमें लखीसराय जिला की ओर से कुल सात खिलाड़ी शामिल रहे. जिसमें चार खिलाड़ी बड़हिया के थे. सम्मानित चार खिलाड़ियों में कबड्डी के तीन खिलाड़ी जय आनंद, राजकुमार और प्रीति कुमारी तथा जूडो के खिलाड़ी ऋषव सावर्ण शामिल हुए. जिन्हें बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश के हाथों मोमेंटो तथा 20-20 हजार के चेक से पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. बालक व बालिका वर्ग के कबड्डी कोच शुभम कुमार और आशिका शांडिल्य ने बताया कि हर वर्ष ही इस सम्मान समारोह का आयोजन 29 अगस्त को किया जाता था, परंतु किसी कारणवश इस वर्ष इसे पांच सितंबर को संपन्न किया गया. ज्ञात हो कि पूर्व के वर्षों में भी लखीसराय जिला की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सम्मान प्राप्ति की सूची में शामिल होने में सफल रहे हैं. प्रखंड से राष्ट्र स्तर की स्पर्धा में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा किये गये सम्मान से खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है. इन्हें बधाई देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभु कुमार, जूडो कोच घनश्याम कुमार, नगर सभापति डेजी कुमारी, उप सभापति गौरव कुमार, विकास कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार, डॉ पंकज कुमार आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें