Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रसाद नड्डा करेंगे. अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर वह एसकेएमसीएच पहुंचेंगे. इसके बाद 3.30 बजे कैंसर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. वह कैंसर ओपीडी में जाकर मरीजों से भी मिलेंगे और इलाज का जायजा लेंगे. शाम 4.30 बजे तक निरीक्षण व जायजा लेने के बाद वह एसकेएमसीएच में ही लंच भी करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगाये जा रहे उपकरण की जांच की गई. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ आभा रानी सिन्हा ने भी जाकर पूरे अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने काम करे रहे कर्मचारियों को भी देर रात तक पूरे उपकरण और बेड लगाने के निर्देश दिये. कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
एक ही छत की नीचे दवाएं भी, जांच भी
अस्पताल खुलने के बाद मरीजों काे दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी व न्यूरो सर्जरी के इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा.इसके लिए एसकेएमसीएच में ही व्यवस्था हो चुकी है. यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच व दवाएं निशुल्क मिलेंगी. इससे मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत होगी. अस्पताल के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति भी की गई है. उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी के लिए भी ओटी बने हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है