भाजपा गुमला नगर कार्यसमिति की बैठक
गुमला.
डबल इंजन की सरकार में झारखंड विकास के पथ पर दौड़ेगा. आगामी चुनाव को लेकर हर एक बूथ को सशक्त बना कर पार्टी के लिए कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करें. बूथ कमेटियों का पुनर्निरीक्षण कर हर बूथ में बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायें. उक्त बातें भाजपा गुमला नगर कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडे ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी धर्म समाज को साथ में लेकर राष्ट्र निर्माण की बात करती है. संविधान को हाथ में लेकर भगवान शिव जी का फोटो दिखा कर विपक्ष देश में भ्रम फैला रहा है. साथ ही संस्कृति व सभ्यता का मजाक उड़ाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने आठ व नौ सितंबर को सभी बूथों पर बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समभाव से पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करते हुए भाजपा का परचम लहराना है. हर बूथ पर पांच महिलाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया. संचालन नगर के युवा नेता राजेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सोनी ने किया. मौके पर अनूपचंद्र अधिकारी, निर्मल गोयल, बबलू वर्मा, रवींद्र सिंह, संजय वर्मा, विजय शंकर दास, गायत्री शर्मा, शकुंतला उरांव, पुष्पा देवी, गुड्डी नंदा, संतोष सिंह, संदीप प्रसाद, संजीव कुमार, कुलदीप साहू, विपिन सिंह, कौशलेंद्र जमुआर, शंभू सिंह, अजीत कुमार, संजीव कुमार, श्याम गुप्ता, संजय कुमार साहू, सुबा एल्बम तिग्गा, चमरू साहू, अरविंद मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, कुलदीप साहू, नरेश साहू, सौरभ कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार, अर्पित जायसवाल, राहुल प्रसाद, प्रणय कुमार, प्रिंस कुमार, सूर्यकुमार, ललित उरांव, बसंत उरांव, जयप्रकाश साहू, विद्या मिश्रा, अनिकेत कुमार, अमन आनंद, नंदकिशोर सिंह, अनमोल कुमार लाल, किरण कुमारी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है