चतरा. सदर प्रखंड की देवरिया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता ने शिविर का उदघाटन किया. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों व योजना स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. उदघाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आपके द्वार पहुंच रही है. शिविर में आयें और योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है. इसके लिये कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. जरूरतमंदों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. पहले लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन चार सालों से सरकार आपके द्वार शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं. मंत्री ने शिविर में पदाधिकारी व कर्मियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, प्रमुख धनवा देवी, उप प्रमुख नीलम देवी, बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, मुखिया गुड्डू दुबे समेत कई उपस्थित थे. इसके अलावा प्रतापपुर के बरूरा, कुंदा के मरगड़ा, लावालौंग के लावालौंग, हंटरगंज के करमा, करैलीबार, कान्हाचट्टी के मदगड़ा, इटखोरी के शहरजाम, मयूरहंड के पंदनी, गिद्धौर के बारीयातु, सिमरिया के सबानो, टंडवा के कबरा व पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत सचिवालय में भी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है