21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक का किसी भी व्यक्ति के जीवन में होता है बड़ा योगदान : एसडीएम

किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बड़ा योगदान होता है, इसलिए सभी लोगों को शिक्षक के महत्व को समझना चाहिए और अपने जीवन में शिक्षक की बातों को अवश्य उतारना चाहिए

मोहनिया शहर. किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बड़ा योगदान होता है, इसलिए सभी लोगों को शिक्षक के महत्व को समझना चाहिए और अपने जीवन में शिक्षक की बातों को अवश्य उतारना चाहिए. उक्त बातें गुरुवार की शाम मोहनिया के देवकली के समीप स्थित एक निजी होटल में शिक्षक दिवस पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा संबोधन के दौरान कही गयी. उन्होंने समाज में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसोसिएशन के लोगों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही मुख्यातिथि डीएसपी दिलीप कुमार ने नियम व कानून पालन करने में समाज में शिक्षक की भूमिका पर जानकारी दी. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के डीपीओ अक्षय कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, जिस देश में शिक्षकों का सम्मान होगा वहां के लोग अवश्य ही समृद्ध व शिक्षित होंगे. मालूम हो कि गुरुवार की शाम प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन मोहनिया इकाई द्वारा देवकली के समीप स्थित एक होटल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मोहनिया प्रखंड के 25 विद्यालयों के लगभग 125 शिक्षकों व निदेशकों को सम्मानित किया गया. इस समारोह में निजी विद्यालयों के संगठन के सदस्यों द्वारा जिले के शिक्षाविद, पदाधिकारी, निदेशक व शिक्षकों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसका उद्घाटन दीप जला कर आये अतिथि द्वारा किया गया. दीप जलने के बाद सभी ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा यह लगातार दूसरी बार शिक्षक सम्मान का आयोजन किया जा रहा है व भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे. इस कार्यक्रम में बीके पब्लिक स्कूल मोहनिया, सोम्या किड्स प्ले स्कूल, सेंट थामस कान्वेंट स्कूल मोहनिया, जूनियर सनबीम मोहनिया, मंगलम इंटरनेशनल स्कूल कटराकला, कृष्णा सेंट्रल स्कूल देवकली, सनबीम ब्लोसम स्कूल मोहनिया, सीबीएससी कंपटेटिव स्कूल मोहनिया, आरबीएस स्कूल कुल्हड़िया, नवदीप अकादमी डडवा, खुशी किड्स प्ले स्कूल मोहनिया, कृष्णा प्ले स्कूल मोहनिया, कृष्णा सेंट्रल स्कूल मोहनिया, संजीवनी पब्लिक स्कूल घेघिया सहित कई निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व निदेशकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इस समारोह में शिक्षाविद व महाराणा प्रताप कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल के पूर्व प्राचार्य डॉ सीता रमण पांडेय, एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे आदि सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन के सफलता के लिए एसोसिएशन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह, मोहनिया प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नागेश्वर तिवारी, प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अमर अग्रवाल, प्रखंड सचिव मनोज कुमार केसरी आदि सभी सदस्यों का काफी योगदान रहा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह ने की. संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें