कुंडहित. सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी हुई. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा की. इको क्लब के गठन की स्थिति, पोशाक एवं छात्रवृत्ति, साइकिल, किताब, कॉपी वितरण, प्रयास कार्यक्रम एवं रेल प्रोजेक्ट, ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर आधार एवं बैंक खाता का सत्यापन, छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण, पोषण वाटिका एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की. वहीं आधार एवं बैंक खाता खोलने के संबंधी अद्यतन स्थिति, सावित्रीबाई फुले की अद्यतन प्रतिवेदन, विभिन्न मदों की राशि निर्गत करने के लिए डाटा सत्यापन की स्थिति आदि की भी समीक्षा की गयी. बीइइओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को कई दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है