14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : सांसद ने बीडीओ को लगाया फोन, पर पहचान नहीं सके प्रखंड विकास पदाधिकारी, सामने आया वीडियो

गंगरा निवासी युवक की उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान मौत के बाद परिजनों से मिलने गये थे सांसद

गिद्धौर.

लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती को उनके ही संसदीय क्षेत्र में गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पहचानने से इंकार कर दिया. नाम बताने पर जब पदाधिकारी ने सांसद को नहीं पहचाना तो अरुण भारती आग बबूला हो गये. इसके बाद सांसद को यह बताना पड़ा कि वे इस लोकसभा के सांसद हैं. बीडीओ ने सांसद को फौरन यह भी बताया कि वे कन्फ्यूज हो गये थे, इसलिए ग्रामीण समझ बैठे. इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल सांसद अरुण कुमार भारती गिद्धौर के गंगरा गांव में थे और वहां एक परिवार से मिलने के बाद उन्होंने गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार को फोन किया था. फोन करने के बाद सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि “हैलो, मैं अरुण भारती बोल रहा हूं. ” तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कौन अरुण कुमार भारती, मैं नहीं पहचानता. एक दो बार अपना नाम बताने के बाद भी जब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अरुण कुमार भारती को पहचानने से इनकार कर दिया तब उन्हें गुस्सा आ गया और आग-बबूला होकर संसद ने कहा कि, “मैं आपके इलाके का सांसद बोल रहा हूं. बीडीओ साहब, जरा अपनी जानकारी दुरुस्त रखिए. ” सांसद के यह कहने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ तब वे सॉरी सर, जी सर और हां सर करने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि गांव से कोई बोल रहा है. इसके बाद सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि “गांव से..?, जब आपको बताया गया तब भी आपको समझ में नहीं आया. ” इस पर बीडीओ ने जवाब दिया कि नहीं कर सुनाई नहीं पड़ा, सॉरी सर. जमुई सांसद अरुण भारती और गिद्धौर के बीडीओ के बीच हुई बातचीत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल जमुई से लोजपा आर के सांसद अरुण भारती दो दिवसीय दौरे पर जमुई में हैं. हाल में ही झारखंड के गिरिडीह में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा की दौड़ में गिद्धौर के गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र अभ्यर्थी गोविंद कुमार की मौत हो गयी थी. सांसद मृतक के पीड़ित पिता से मिलने पहुंचे थे. पीड़ित परिजनों से मिल ढांढ़स बांधने पहुंचे सांसद ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसी क्रम में उन्होंने बीडीओ को फोन मिलाया था.

उत्पाद सिपाही परीक्षा हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा दे झारखंड सरकार : सांसद

जमुई.

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हुए हादसे से को लेकर लोजपा (आर) सांसद अरुण कुमार भारती ने सवाल उठाये हैं. सांसद ने कहा कि झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती को लेकर सुबह 5:00 बजे से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें 500 से भी अधिक अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जानी थी. 5:00 बजे सुबह से अभ्यर्थियों को खड़ा रखा गया और मेडिकल जांच 11:00 बजे दिन में शुरू की गयी. इस दौरान कई अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गयी थी. 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी. मरने वालों में जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र का गोविंद कुमार नामक एक युवक भी शामिल था. सांसद ने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजनों को झारखंड सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. सांसद ने कहा कि इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मृतक के परिजनों के साथ साझा की जानी चाहिए. क्योंकि मृतक के परिजनों को अभी तक यह भी नहीं पता कि उनके बच्चे के साथ क्या हुआ था.

होगा ट्रेनों का ठहराव, बनेगी सड़क

इस दौरान चिराग पासवान के बहनोई जमुई सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि जब मैं जीत कर आया था तब मेरे बारे में यह कहा गया था कि मैं बाहरी हूं और यहां नजर नहीं आऊंगा. लेकिन मैं पिछले चार दिनों से लगातार जमुई में ही हूं और क्षेत्र के लोगों से घूम-घूम कर उनकी परेशानियां जान रहा हूं. सांसद ने कहा कि इसी कड़ी में कटौना, होता तथा अलग-अलग स्टेशनों पर डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से बात की गई है. बहुत जल्द इस पर कोई सकारात्मक परिणाम सामने आ सकता है. इसके अलावा जिले की महत्वपूर्ण सड़कों को लेकर भी पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि जिले के महत्वपूर्ण गिद्धौर-निजुआरा मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह के साथ उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से बात की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें