हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में लोहची गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को रौंद दिया. घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को लोहची के समीप जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि लोहची निवासी चानो साह का पुत्र शंभू साह हलवाई का काम करता था और पान की दुकान चलाता था. शुक्रवार को वह बहिरा गांव से एक श्राद्ध भोज में काम करने के बाद पैदल ही लोहची आ रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने शंभु साह को रौंद डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने लोहची के समीप बांस-बल्ला लगाकर खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. तीन घंटे जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी. वहीं जाम की सूचना पर बीडीओ प्रियंका कुमारी व शामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा बुझाकर सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजनों का कहना था कि मृतक शंभू साह की पत्नी व बच्चे की परवरिश कैसे होगी. शंभू साह हलवाई का काम कर और पान की छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. काफी मशक्कत के बाद परिजन व ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार हुए. इधर शंभु साह की मौत के बाद उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी. उसको दो पुत्र और एक पुत्री है. इधर शामपुर पुलिस ने हाइवा को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है