15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में इंटर हाउस सात दिनी खेल कूद प्रतियोगिता

डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल झंझारपुर आर.एस. में सात दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद एवं प्राचार्य मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे.

Madhubani News. झंझारपुर. डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल झंझारपुर आर.एस. में सात दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद एवं प्राचार्य मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे. शुक्रवार को समारोह का शुभारंभ प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने किया. प्राचार्य ने बताया कि सात दिनों तक चली इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के मैच में सीनियर सेक्शन में कक्षा दसवीं (छात्र), जूनियर सेक्शन के कक्षा आठवीं (छात्र), वॉलीबॉल के मैच में कक्षा दसवीं के छात्र एवं खो-खो मैच में सीनियर सेक्शन में आठवी (छात्र), जूनियर सेक्शन के कक्षा सातवीं (छात्र) ने विजय हासिल कर अपने टीम का हौसला बढ़ाया. कबड्डी के रोमाचंक मुकाबले के फाइनल में सीनियर सेक्शन के कक्षा दसवी (छात्र) ने बाजी मारी जो साहिल के कैप्टनशीप में खेला गया था, वहीं जूनियर सेक्शन के कक्षा आठवीं (छात्र) टीम विजेता घोषित हुई जो सत्यम के कैप्टनशीप में खेला गया था. वहीं सीनियर सेक्शन के कक्षा दसवीं (छात्रा) के टीम ने बाजी मारी जो नंदनी के कैप्टनशीप में खेला गया इसी तरह जूनियर सेक्शन के कक्षा आठवीं (छात्रा) टीम विजेता घोषित हुई जो लक्ष्मी के कैप्टनशीप में खेला गया था. इसी तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता विजेता टीप कक्षा दसवीं के छात्र हुए जो सूरज के कैप्टनशीप में खेला गया था. खो-खो खेल प्रतियोगिता में क्रमशः तीन मैच हुए जिसमें पहले मैच में कक्षा नौवीं (छात्रा) टीम विजय रहे जो ख्याति के कैप्टनशीप में खेला गया था. वहीं दूसरे मैच में सीनियर सेक्शन के कक्षा आठवीं (छात्र) ने विजय हासिल की जो सत्यम के कैप्टनशीप में खला गया था. वहीं तीसरा मैच जो जूनियर सेक्शन के कक्षा सातवीं (छात्र) ने विजय हासिल किया जो आदित्य के कैप्टनशीप में खेला गया था. समापन समारोह में अपने भाषण में विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक ने कहा कि खेल हमेशा से हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है. आज की आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तथा नवीनतम संसाधनों में खेल अच्छे स्वास्थ्य और जीवन का आनंद लेने के लिए अधिक प्रासंगिक है. विद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की एवं कहा कि इस इन्टर हाउस खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल संचालन में स्पोटर्स इंचार्ज सौरभ सामन्ता की भूमिका सराहनीय रहा. वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को सम्मानित किया गया. मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें