15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

आर के कॉलेज में शुक्रवार से अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही कॉलेज स्तर पर खिलाड़ियों का चयन भी किया गया.

Madhubani News. मधुबनी. आर के कॉलेज में शुक्रवार से अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही कॉलेज स्तर पर खिलाड़ियों का चयन भी किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन भी किया और उपस्थित लोगों को खेल के महत्व पर बल दिया. प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. यह न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और नेतृत्व के गुण विकसित करता है, बल्कि उनमें अनुशासन और एकजुटता का भाव भी उत्पन्न करता है. हर खेल हमें धैर्य, सहनशीलता, और लक्ष्य के प्रति समर्पण की शिक्षा देता है. प्रो. मंडल ने शिक्षकों, खिलाड़ियों, और शिक्षकेत्तर कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रतियोगिता में पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम प्रदर्शन करेंगे और कॉलेज का नाम रोशन करेंगे. इस आयोजन से महाविद्यालय में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ी है और विद्यार्थियों में खेल भावना को प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने कहा कि इस बार आर के कॉलेज मधुबनी अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जो कि हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. ज्ञातव्य हो कि टूर्नामेंट का आयोजन 7 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा. सभी की नजरें अब 7 सितंबर के फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जहां विजेता टीम का निर्धारण होगा. उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, पदाधिकारी, कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. जिनमें प्रमुख रुप से डॉ. शशिभूषण कुमार, मो. मरगुब आलम, डॉ. मनोज कुमार साह इत्यादि शामिल थे. सभी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखकर अपनी खुशी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें