Madhubani News. मधुबनी. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग सख्त रुख अपना रही है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर मीटर लगाया जा रहा है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने तक ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रखंड के जेई के साथ स्थानीय मिस्त्री की टीम बनाकर उसे मीटर लगाने के लिए अधिकृत किया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने वालों के साथ कई जगह अभद्र व्यवहार भी किया है. अगर कोई उपभोक्ता मीटर लगाने से इंकार करेगा तो उनकी बिजली काट दी जाएगी. उन्होंने कहा है कि बिजली कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले उपभोक्ताओं पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी. प्रत्येक दिन सभी जेई को कम से कम दो सौ उपभोक्ताओं के घर मीटर लगाना अनिवार्य है. मीटर लगाने के बाद सभी जेई को विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि शहर में भी कुछ उपभोक्ता के घर अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगा है. छूटे हुए उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शहर के जेई से सूची मांगी गयी है. सूची उपलब्ध होते ही शहर में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभाग से बिलिंग की प्रक्रिया खत्म कर दी जाएगी. इस परिस्थिति में जब तक स्मार्ट मीटर घर में नही लगा रहेगा तब तक उस उपभोक्ता को बिजली नहीं दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है