17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीएच बिल्डिंग में सुरक्षा को लेकर महिला डॉक्टर व कर्मी चिंतित

MCH Building Motihari:महिला व बच्चों के इलाज व प्रसव के लिए बने सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग (मातृ-शिशु अस्पताल) परिसर में असामाजिक तत्वों के आने-जाने से कर्मी परेशान हैं.

मोतिहारी.महिला व बच्चों के इलाज व प्रसव के लिए बने सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग (मातृ-शिशु अस्पताल) परिसर में असामाजिक तत्वों के आने-जाने से कर्मी परेशान हैं. स्वास्थ्यकर्मी व महिला डॉक्टरों ने इसे खतरा बताया है. महिला डॉक्टरों ने सुरक्षा पर विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि स्थित खराब है. समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो अनहोनी घट सकती है. इसको लेकर सीएस व अस्पताल उपाधीक्षक को संदेश दिया है. नाम न छापने की शर्त पर महिला डॉक्टरों ने बताया कि इसे त्राहिमाम संदेश भी कहें तो आश्चर्य नहीं. एमसीएच बिल्डिंग में तीन दिन पहले शाम के समय हुई घटना व महिला डॉक्टर के कक्ष में असामाजिक तत्व के घुसने के प्रयास व विरोध को देखते हुए सभी सहमे हैं. संबंधित व्यक्ति नशे में धुत था, जिसने जबरन दरवाजा खोल दिया और खुद को ड्यूटी निरीक्षक बता रहा था. महिला गार्ड को हटा दिया गया है. ऐसे में एक-दो पुरुष गार्ड के सहारे एमसीएच बिल्डिंग संचालित हो रहा है, जिसमें वर्तमान में 70 महिला मरीज व 14 बच्चे हैं. गुरुवार की रात 29 महिलाओं का प्रसव हुआ. रास्ते में रोशनी न होने से भी परेशानी हो रही है. प्रथम तल बन गया पार्किंग स्थल इधर दवा के लिए आयी अगरवा की सरिता कुमारी ने कहा कि प्रोटीन नहीं मिल रहा है. वहीं घनश्याम पकड़ी की शिला कुमारी ने कहा कि चार दवाएं मिली हैं और शेष बाहर खरीदने को कहा गया है, जबकि नियमानुसार 61 प्रकार की दवाएं होनी चाहिए. बिल्डिंग का प्रथम तल कर्मियों का वाहन पार्किंग बन गया है. शुक्रवार को डयूटी पर कर्मी व डॉक्टरों ने बताया कि बिल्डिंग की सुरक्षा नितांत जरूरी है. अन्यथा कोलकाता जैसी कोई घटना हो तो आश्चर्य नहीं. क्या कहते हैं अधिकारी महिला चिकित्सकों का संदेश मिला है. एमसीएच बिल्डिंग की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा और सुदृढ़ करने के लिए दस सुरक्षाकर्मियों की मांग की गयी है, जिनमें चार महिला होगी. बाइक लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जहां तक दवा का सवाल है, स्टॉक पूरा है. दवा घटने पर स्टोर से आपूर्ति कर दी जाती है. डॉ अवधेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें