वरीय संवाददाता, रांची़ राज्य के विभिन्न स्थानों से एयरटेल और बीएसएनएल कंपनी के 300 से अधिक मोबाइल टावरों से कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैटरी टूल्स की चोरी हो चुकी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. सीआइडी मुख्यालय की ओर से रांची, धनबाद, जमशेदपुर एसएसपी के अलावा रेल सहित सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा गया है. सभी एसपी से जनवरी 2024 से लेकर अगस्त माह तक मोबाइल टावर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैटरी टूल्स की चोरी की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी समीक्षा की जा सकती है, ताकि चोरी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और इस तरह की घटना पर रोक लगाने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जा सके. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य नोडल एवं सुरक्षा पदाधिकारी एयरटेल बिहार-झारखंड सर्किल एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक द्वारा पत्र लिखकर 300 से अधिक मोबाइल टावरों से बैटरी टूल्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने की जानकारी दी गयी थी. इस पत्र के आधार पर सीआइडी मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई शुरू की गयी है. दुमका में पकड़े गये चार आरोपी दुमका के जामा थाना क्षेत्र में बीएसएनएल के टावरों से लगातार बैटरी चोरी हो रही थी. इसी तरह जरमुंडी, तालझारी और मसलिया थाना क्षेत्र में भी लगातार बैटरी की चोरी की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में भोला रजवार, राजू अंसारी, किंकर दास और एनाउल मियां शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वे दुमका, देवघर और गोड्डा के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर से बैटरी और अन्य उपकरण की चोरी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है