15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम बार जिला स्तरीय कराटे ओपन ट्रायल का हुआ आयोजन

पूर्व में सिर्फ 22 जिलों के ही कराटे खिलाड़ियों को एसजीएफआइ गेम में खेलने का मौका मिलता था

छपरा. जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अब जिले के कराटे खिलाड़ी भी राज्य स्तरीय एसजीएफआइ गेम में भाग ले सकेंगे. ये बातें जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने खेल भवन में आयोजित कराटे ओपेन ट्रायल में कहीं. उन्होंने बताया कि सारण, गोपालगंज सहित करीब आधा दर्जन जिलों को कराटे में शामिल कर लिया गया है. पूर्व में सिर्फ 22 जिलों के ही कराटे खिलाड़ियों को एसजीएफआइ गेम में खेलने का मौका मिलता था. ट्रायल में जिले के विभिन्न स्कूलों के 50 से ज्यादा बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अंडर-14 बालिका के 26-30 किलो भार वर्ग में माही कुमारी, 30-34 में पलक कुमारी, 34-38 में राज नंदनी, 38-42 में श्वेता कुमारी, 42-46 में आकृति राज सिंह तथा 50 प्लस भार वर्ग में अंकिता कुमारी सिंह का चयन किया गया. अंडर 14 बालक के 20-25 किलो भार वर्ग में अपूर्व सिन्हा, 25-30 में आदर्श कुमार, 30-35 में सुमीत झा, 35-40 में आकाश कुमार, 40-45 में रंजीत कुमार, 45-50 में रितेश कुमार, 50-55 में मोहित कुमार तथा 60 प्लस भार वर्ग में वैभव कृष्णा का चयन किया गया. अंडर 17 बालिका के 40-44 किलो भार वर्ग में वंदना कुमारी, 44-48 में अलका सिंह, 48-52 में सरिता कुमारी, 52-56 में अंकिता कुमारी शर्मा, 60-64 में रीम्मी कुमारी, तथा 68 प्लस भार वर्ग में आस्था कुमारी का चयन किया गया. इसी आयु के बालक के 35-40 किलो भार वर्ग में आसिफ रजा, 40-45 में पप्पू कुमार यादव, 45-50 में श्रवण कुमार गुप्ता, 50-54 में सौरभ राज तथा 58-62 में सचिन कुमार का चयन किया गया. प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में जिला कराटे संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार राय, अनिल कार्की, वन्दना कुमारी, अलका सिंह, प्रशांत कुमार, विजेंद्र सिंह, रौनक कुमार एवं सहरूम आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें