13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से 1.27 लाख रुपए व बाइक की लूट

नगरा और खैरा थानों के सीमा विवाद में चार घंटे उलझी रही दोनो थानों की पुलिस

नगरा. नगरा और खैरा थाना के बीच सीमा विवाद के कारण गुरुवार की देर संध्या हुई लूटपाट की घटना में पीड़ित को प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी का सामना करना पड़ा. खैरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव के सीएसपी संचालक सुरेंद्र कुमार साह से 1.27 लाख रुपये नकद, बाइक और मोबाइल की अपराधियों की लूट ली. घटना के बाद जब पुलिस को सूचित किया गया, तो दोनों थानों की पुलिस आपस में चार घंटे तक सीमा क्षेत्र को लेकर उलझती रही. पीड़ित मदद के इंतजार में परेशान होता रहा. घटना की सूचना पाकर नगरा और खैरा थानों की पुलिस मौके पर तो पहुंची. लेकिन दोनों थानों के बीच यह विवाद शुरू हो गया कि घटना किसके क्षेत्र में हुई है. खैरा थाना पुलिस ने इसे नगरा थाना का क्षेत्र बताया, जबकि नगरा थाना पुलिस ने इसे खैरा थाना क्षेत्र में होने का दावा किया .इस विवाद में दोनों थानों की पुलिस एक-दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप करने से बचती रही. जिससे जांच और कार्रवाई में लगभग चार घंटे की देरी हुई. इस देरी के कारण न केवल पीड़ित सुरेंद्र कुमार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, बल्कि देर रात्रि अपराधियों को फरार होने का भी भरपूर मौका मिला. इस दौरान, घटना की सूचना मिलने पर एएसपी राजकिशोर सिंह और इंस्पेक्टर किरण शंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए खैरा थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया और दोनों थानेदारों को चेतावनी दी कि आपसी सीमा विवाद में उलझने के बजाय कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए. एएसपी ने कहा, आपलोग जितना समय सीमा विवाद में बर्बाद कर रहे थे, उतनी देर में कार्रवाई की जा सकती थी. उसके बाद पीड़ित सुरेंद्र कुमार साह ने देर रात्रि खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. दिए हुए आवेदन में उन्होंने बताया कि एसबीआई बैंक नगरा से पैसे की निकासी कर सीएसपी संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई थी.बैठक के बाद सुरेंद्र कुमार अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वे बन्नी गांव के पास पहुंचे, दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और कट्टा दिखाकर रोका.अपराधियों ने कट्टे के बल पर सुरेंद्र कुमार से 1 लाख 27 हजार रुपये नकद, मोबाइल और बाइक लूट ली और कट्टे के बट से सर पर भी वार किया. उसके बाद नगरा की तरफ फरार हो गए. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाली जा रही है. बैंक से पैसे निकालने पर लें पुलिस का सहयोग एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बैंक से पैसे की निकासी करने वाले लोगो से एक महत्वपूर्ण अपील की है.उन्होंने कहा है कि यदि आप अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक से पैसे की निकासी करने जा रहे हैं, तो आप स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं. एसपी ने कहा, जिन्हें भारी मात्रा में नकदी निकालनी हो या जिन्हें किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस हो, वे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचित कर सकते हैं. पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा भी मुहैया करायेगी. यह अपील नगरा,दिघवारा ,बनियापुर,खैरा सहित पूरे जिले में हो रहे छिटपुट के घटना को लेकर एसपी ने लोगों को सतर्क रहने और बैंक से पैसे निकालते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है,और पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. ऐसे में बैंक से पैसे निकालने से पहले स्थानीय थाना को सूचित करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है और कोई भी संदिग्ध दिखता है तो अपने स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें