हिसुआ.
शुक्रवार की सुबह हिसुआ के लटावर गांव में बालू के अवैध धंधे में वर्चस्व और मुखबिरी को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. इसका वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और गांव पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव में वर्चस्व और मुखबिरी को लेकर काफी तनाव बना हुआ था. शुक्रवार की सुबह तनातनी काफी बढ़ गया. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर गाली-गलौज और फायरिंग करने का आरोप लग रहा है. ग्रामीण और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लटावर स्थित ढाढ़र नदी के बालू घाट से अवैध बालू के खनन के दौरान चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. इसके बाद आक्रोशित एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमलावर हो गया. पहले पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पुलिस के साथ मुखबिरी की और उसी की वजह से छापेमारी हुई और ट्रैक्टर जब्त किये गये.वायरल वोडियो के आधार पर आरोपितों की होगी गिरफ्तारी:
मामले पर पुलिस की अधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गयी है. सदर एसडीपीओ-02 सुनील कुमार ने बताया शुक्रवार को सूचना मिली की लटावर गांव में अपराधियों ने फायरिंग कर आमलोगों के साथ गाली-गलौज की. साथ ही धमकी दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गुरुवार यानी पांच सितंबर को अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व हिसुआ पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था. इसमें बालू घाट से चार ट्रैक्टर को जब्त किये गये. वहीं, 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसी घटना में द्वेष भाव के गाली-गलौज और फायरिंग की गयी है. घटना का एक वीडिओ भी प्राप्त हुआ है. इसमें एक आरोपित गोली चलाते हुए नजर आ रहा है. पुलिस घटना पर पूरी नजर रख रही है. जल्द ही घटना के आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए अभियान चल रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
अक्सर होती रहती हैं झड़प और गोलीबारी की घटनाएं
सुआ के लटावर गांव ढाढ़र नदी के बालू घाट पर लगातार अवैध रूप से बालू का खनन, उठाव और दूर-दूर तक पहुंचाने का काम होता है. इसकी शिकायत गांव और आसपास के गांव के लोग खुलकर करते हैं. धंधे को लेकर कई पक्षों में तनातनी और वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है. झड़प और गोलीबारी की घटना सामने आती है. अवैध खनन में लटावर गांव सहित आस-पास के गांव के कुछ लोगों का नाम सामने आता है. घाट पर तनानती का माहौल रहता है. इससे गांव के लोगों में दहशत कायम रहता है. इधर कई महीने से मामला अधिक बढ़ा हुआ है.गुरुवार को लटावर गांव निवासी एक का ट्रैक्टर हुआ था जब्त
ग्रामीण और पुलिस के अनुसार गुरुवार को लटावर गांव से पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को जब्त किया था. इस मामले में 13 लोगों पर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज की गयी. चारों ट्रैक्टर गांव के अखिलेश सिंह का बताया जा रहा है. नवादा खनन विभाग की टीम, स्वायट और हिसुआ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी थी. ट्रैक्टर जब्ती के बाद अखिलेश सिंह पक्ष को शक हुआ कि गांव के ही निवासी उसका विरोधी पक्ष पुलिस को सूचना देकर उसके ट्रैक्टर को जब्त करवाया है. इसी को लेकर मामला उलझा. गाली-गलौज किये जाने और फायरिंग का आरोप लगा है. फिलवक्त गांव में तनाव और दहशत की हालत बरकरार है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए मशक्कत कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है