14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridi News. छात्रों से दो सौ लेकर साइकिल दिये जाने का वीडियो वायरल

Giridih News. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांडों के 34 छात्र-छात्राओं से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिल तिवारी द्वारा प्रत्येक दो-दो सौ रुपये लेकर साइकिल दिये जाने का एक वीडियो वयारल हुआ है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 34 छात्रों से ली गयी है राशि

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांडों के 34 छात्र-छात्राओं से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिल तिवारी द्वारा प्रत्येक दो-दो सौ रुपये लेकर साइकिल दिये जाने का एक वीडियो वयारल हुआ है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में स्कूल के अध्यक्ष द्वारा बच्चों से रुपये लेते दिख रहा है. जब छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा कि सरकार मुफ्त साइकिल देती है, तो वह हमलोगों से पैसे क्यों ले रहे हैं. इस पर शिक्षक व अध्यक्ष ने कहा कि हमलोगों को ब्लॉक में पैसे देने पड़ते हैं. जो बच्चे दो सौ रुपये नहीं देंगे, उन्हें साइकिल नहीं मिलेगी. इस बाबत मनोज कुमार, विनोद तिवारी, राखी कुमारी आदि ने कहा कि अध्यक्ष ने दो-दो सौ रुपये लेकर साइकिल दिया गया है. वितरण की सूची में नाम लिखा है. इधर अध्यक्ष ने यह कहकर बचने का प्रयास किया कि हमने पैसे नहीं लिए हैं. कहा कि 200 रुपये प्रति छात्र से लिया गया. इसमें 34 छात्र शामिल हैं. कुल 6800 सौ रुपये उसके पास हैं. इससे स्कूल के बच्चे को विद्यालय से ले आना ले जाना का भाड़ा शामिल है.

क्या कहते हैं सचिव

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांडों के सचिव जाकिर हुसैन ने बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि आज सभी को साइकिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरियोडीह परिसर से मिलेगी. इसलिए सभी 34 बच्चे को ले जा रहे हैं. अध्यक्ष के कहने पर विद्यालय से पास आउट 34 छात्र-छात्राओं को भेज दिया. अब किसके कहने पर बच्चों से दो-दो सौ रुपये लिये गये, यह अध्यक्ष ही बता सकते हैं.

क्या कहते हैं बीपीओ

जमुआ बीपीओ छोटेलाल साहू ने कहा कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि विद्यालय अध्यक्ष अनिल तिवारी ने 34 बच्चों से साइकिल दिलाने के नाम पर दो-दो सौ रुपये वसूल किया गया है. अध्यक्ष व विद्यालय सचिव को शो कॉज किया गया है. कहा कि पूर्व में ही सभी विद्यालय सचिव व अध्यक्ष को सूचित किया गया था किसी भी छात्र से साइकिल दिलाने की नाम पर रुपये का वसूली नहीं की जानी है. सभी अभिभावक को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई साइकिल दिलाने की नाम पर रुपये की मांग करते हैं तो इसकी सूचना जमुआ बीआरसी को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें