31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां सम्मान योजना को बंद कराने के लिए रची जा रही साजिश : बेबी देवी

मंत्री बेबी देवी ने विपक्ष पर मंईयां सम्मान योजना को बंद कराने के लिए साजिश रचने का लगाया आरोप

नावाडीह. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कई जगह शिविर का आयोजन किया गया. नावाडीह प्रखंड के बाजारटांड़ स्थित स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में नावाडीह व चिरुडीह पंचायत के लिए आयोजित शिविर का उद्घाटन सूबे की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार आदि ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों को भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. भाजपा की सरकारों ने लूट खसोट कर राज्य को खोखला कर दिया था. कोरोना काल के बाद हेमंत सरकार ने राज्य को विकास की ओर आगे बढ़ाना शुरू किया तो विपक्ष को पेट में दर्द होने लगा. हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मंईयां सम्मान योजना को बंद कराने की साजिश रची जा रही है. लेकिन विपक्ष की मंशा पूरी नहीं होगी. इससे पूर्व मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.

बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि शिविर में दोनों पंचायत के 1968 लोगों ने आवेदन दिया. अबुआ आवास के 132, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 109, जाती, आय व आवासीय प्रमाण पत्र के 201, सर्वजन पेंशन योजना के 64, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 67 आवेदन मिले. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, चिकित्सा प्रभारी डाॅ राकेश भारती, बीइइओ प्रतिमा दास, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, दीपक कुमार, उप मुखिया विशुन देव रविदास, अक्षय महतो, जेइ नवीन कुल्लू , अरुण मिश्रा, झामुमो नेता भोला महतो, भरत दास, शेखर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पपलो पंचायत में आयोजित शिविर में मंत्री बेबी देवी ने बाल विकास व महिला कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं का फायदा कई बच्चों व महिलाओं को दिया. नौनिहालों को अन्नप्रासन्न संस्कार कराया. कहा कि राज्य सरकार सभी के विकास को संकल्पित है. हेमंत सरकार का काम देखकर विपक्ष बौखला गया है. शिविर में अबुआ आवास योजना के 241, मुख्यमंत्री मंईयां योजना के 22, सर्वजन पेंशन योजना के 10, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पांच, बिरसा हरित ग्राम योजना के तीन, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के 13, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 103, किसान क्रेडिट कार्ड के 14, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 14, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के दो, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के सात, जॉब कार्ड के 38, जाति प्रमाण पत्र के 19, आवासीय प्रमाण पत्र के 18, आय प्रमाण पत्र 16, जन्म प्रमाण पत्र के दो आवेदन आये. 36 विद्यार्थियों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. 55 राशन कार्ड व 25 आधार कार्ड में संशोधन हुआ. मंत्री के हाथों दो एसएचजी/क्लस्टर सदस्यों के बीच सीएलएफ लोन का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, उप प्रमुख रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें