24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : आजादी के बाद नापितडीह के ग्रामीणों को पहली बार मिली सड़क

BOKARO NEWS : नेता प्रतिपक्ष ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

प्रखंड के दामुडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आरइओ रोड से नापितडीह तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को किया. मौके पर उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है. चंदनकियारी की हर छोटी-बड़ी रोड को मुख्य पथ से जोड़ा गया है. कुछ तकनीकी के कारणों से नापितडीह की सड़क बाकी थी, जिसका भी आज शिलान्यास कर दिया गया. यहां के युवक और युवतियों को सामाजिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा था. युवतियों व युवाओं का विवाह नहीं हो पा रहा था. युवक शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने के लिए मजबूर थे. लड़कियां पढ़ाई छोड़ कर घर पर बैठ जा रही थीं. कहा कि नापितडीह गांव को आजादी के बाद पहली बार सड़क मिल रही है. सड़क नहीं रहने से इस गांव के लोगों ने काफी दिक्कतें झेली हैं. फिर भी विश्वास नहीं खोया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद चंदनकियारी के 63 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया है. यहां अब सातों दिन चौबीस घंटे बिजली मिल रही है. दुबेकाटा से पुरुलिया तक जाने के लिए पहले लोगों को सोचना पड़ता था. उस मुर्गतल वाली सड़क को बनकर ग्रामीणों के जीवनस्तर को सरल बनाया गया हैं. यहां पार्क से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने के बाद यहां के बच्चे गोल्ड मैडल ला रहे हैं. चंदनकियारी को रेल मार्ग से जोड़ने का काम किया जाएगा. भोजूडीह से भाया चंदनकियारी से गौरीनाथ धाम तक रेल पटरी बिछायी जायेगी. सड़क बनने की खुशी में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़े से स्वागत किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख निबारन सिंह चौधरी, विभाष महतो, प्रयाग माजी, प्रदीप माजी, रमन महथा, दुर्गा दे, पूर्णेन्दु प्रमाणिक, रंजीत धर, मृत्युंजय मुखर्जी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें