प्रतिनिधि, चास.
चास प्रखंड के बाधाडीह गांव निवासी विक्रम कुमार महतो के घर से गुरुवार को देर रात नकदी-जेवरात समेत सात लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी होते ही लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने अगल-बगल के घरों में खोजबीन की, लेकिन कुछ नही मिला. लोगों ने देखा कि घर के पीछे पांच सौ मीटर की दूरी पर एक बक्सा फेंका हुआ है, लेकिन उसमें रखे सभी कीमती सामान गायब थे. पीड़ित मकान मालिक विक्रम कुमार महतो ने घटना की सूचना चास मुफस्सिल पुलिस को दी है. श्री महतो ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात उनके घर से बक्सा और आलमीरा का ताला तोड़कर 3.17 लाख नगद और चार लाख के जेवरात, घर के कागजात, सर्टिफिकेट सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ली गयी है. चोरों ने अगल-बगल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. चोरी की घटना का सूचना मिलने के बाद चास मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामल मंडल दल-बल के बाधाडीह गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गये. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी विशेष गिरोह द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. बहुत जल्द सभी चोर को पकड़ लिया जायेगा.लगातार चोरी की घटना से सहमे हैं लोग :
स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ महीनों से चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. पुलिस को हर गांव में रात को पेट्रोलिंग करने की जरूरत है. लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं. रात को घर से बाहर रहने पर लोग चिंतित रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है