22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : जीने की राह बताते हैं गुरु ग्रंथ साहिब : सलूजा

BOKARO NEWS : चास गुरुद्वारा में विशेष गुरमत व शुकराना समागम में जुटा सिख समाज

BOKARO NEWS : चास गुरुद्वारा में विशेष गुरमत व शुकराना समागम में जुटा सिख समाज

चास.

चास गुरुद्वारा के श्री गुरु सिंह सभा में चार से छह सितंबर तक तीन दिवसीय धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व मनाया गया. शुक्रवार को तीसरे दिन समापन समारोह में विशेष गुरमत एवं शुकराना समागम का आयोजन किया गया. लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा.

रुहानी कीर्तन का गायन :

मौके पर अमृतसर से आये ज्ञानी अजीत सिंह, जम्मू से हरविंदर सिंह और रणधीर सिंह के जत्था ने कीर्तन प्रस्तुत किया और प्रवचन दिया. मौके पर ज्ञानी अजीत सिंह जी ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में सभी सिख संगत को महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही रूहानी कीर्तन का गायन किया. चास गुरुद्वारा के अध्यक्ष जसमीत सिंह सोढी ने बताया कि आज ही के दिन सन 1604 ई. में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश हुआ था. सिख समाज के लिए यह बहुत ही खुशियों का दिन है. चास गुरुद्वारा के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में छह सिख गुरुओं, 15 संतों , 11 भट्ट (गीतकार) एवं चार सिखों की वाणी शामिल हैं. गुरु ग्रंथ साहिब सभी को जीने की राह बताते हैं. समारोह में पटना साहिब के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंद्रजीत सिंह, माइनॉरिटी कमीशन वाइस चेयरमैन सरदार ज्योति सिंह मथारू एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टाटा के सरदार भगवान सिंह समेत सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूर्वी भारत एवं झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माननीय सदस्य पहुंचे.

पं

जाब, पटना, टाटा, रांची, धनबाद सहित विभिन्न जिलों पहुंचे सिख समाज के लोग :

समागम में पंजाब, पटना, टाटा, रांची, धनबाद सहित विभिन्न जिलों से सिख समाज के लोग पहुंचे और कीर्तन का आनंद लिया और लंगर चखा. गुरमत समागम को सफल बनाने में चास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, मनदीप सिंह, रविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, साहिब सिंह, बीबी अमरजीत कौर, बीबी राजवंत कौर, बीबी जसवीर कौर सहित अन्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें