वरीय संवाददाता, धनबाद.
डीवीसी के विभिन्न ग्रिड में आयी खराबी के कारण शुक्रवार को शहर के लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. इस दौरान सुबह से लेकर रात तक शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही. कई इलाकों में तो 14 घंटे से ज्यादा कटौती हुई. इससे लोग परेशान रहे. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार की आधी रात आमाघाटा आने वाली डीवीसी की 33 केवीए मेनलाइन ब्रेकडाउन हो गयी. डीवीसी के कंडक्टर व मेनलाइन के टावर में खराबी आने से आमाघाटा सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई. देर रात तक खराबी को दूर करने का काम जारी रहा. वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे डीवीसी पाथरडीह ग्रिड में खराबी आ जाने से एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई. देर रात को पाथरडीह ग्रिड में आयी खराबी को दूर किया गया. इस दौरान सुबह से शाम तक प्रभावित इलाकों में दूसरे सर्किट से बिजली लेकर आधा-आधा घंटे के रोटेशन पर सप्लाई की गयी.कांड्रा-धनबाद मेनलाइन में खराबी से हीरापुर, बरटांड़, भूली में ब्लैकआउट :
शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे गोविंदपुर के कांड्रा से धनबाद को जोड़ने वाली मेन लाइन में खराबी आने से धैया, नवाडीह, हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी व पॉलिटेक्निक सबस्टेशन की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. इससे हीरापुर से लेकर बरटांड़, भूली, नवाडीह, धैया समेत अन्य इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति रही. सरायढेला सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति पहले से ही बाधित होने के कारण इस सर्किट से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली नहीं दी जा सकी. ऐसे में शहर की बड़ी आबादी को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ा.तीज के दिन घंटों बिजली कटौती से महिलाएं रही परेशान :
शुक्रवार को तीज का त्योहार था. बड़ी संख्या में महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत में थी. ऐसे में घंटों बिजली कटी रहने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घंटों बिजली नहीं रहने से घरों में लगा इंवर्टर भी जवाब दे गया. लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है