12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत

dhanbad news : वाहन की चपेट में आकर एक की मौत

कतरास थाना क्षेत्र के कोलडंप श्यामडीह के निकट एक बाइक शो रूम के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे निकट के निचितपुर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी ग्राम के विपिन ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर (42) था. सूचना पर मृतक के पिता भोलानाथ ठाकुर व अन्य परिजन पहुंच कर शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे. बताया जाता है कि वह पहले मैथन में सैलून की दुकान में काम करता था. वहां काम छूटने के बाद महीनों से वह कतरास के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगो की हजामत करता था. शुक्रवार की शाम को कतरास से वह अपनी बाइक जेएच10सी एच-6805 से अपने घर मतारी जा रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को अपने साथ थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें