दुमका. उपराजधानी का एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है. इस एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा सारे इंफ्रास्ट्रक्चर लगभग चार साल पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं. इस एयरपोर्ट को इस तरीके से तैयार किया गया है, ताकि यहां घरेलू और छोटे विमान उड़ान भर सकें. तत्काल यहां जो सुविधायें व संसाधान उपलब्ध है, उसमें दुमका हवाई अड्डे से 72 सीटों वाले विमान उड़ सकेंगे. हवाई पट्टी की लंबाई चार हजार से बढ़ाकर छह हजार फीट की जानी है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण व एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी किया जा चुका है. दरअसल दुमका हवाई अड्डे के रनवे की अभी लंबाई तकरीबन चार हजार फीट है. 72 सीटों वाला विमान उड़ने के लिए यह दूरी कम से कम छह हजार फीट होनी चाहिए. इसी लिहाज से यहां की हवाई पट्टी को लंबा करने का काम होना है, जिसे तुरंत किया जा सकता है. यहां हवाई पट्टी का विस्तार हो जाता है और नागर विमान निदेशालय यानी डीजीसीए से हरी झंडी मिल जाती है, तो जल्द ही यहां से यात्री विमानों का परिचालन भी शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है