कोलकाता/नयी दिल्ली
. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमला तेज करते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि कोलकाता में एक चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या मामले की निष्पक्ष जांच तब तक संभव नहीं है, जब तक वह पद पर हैं. भाजपा ने यह हमला तब किया, जब बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए मृत चिकित्सक के परिवार के सदस्यों ने कोलकाता पुलिस पर जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा सदस्य संबित पात्रा ने कहा कि पीड़िता के पिता ने कई महत्वपूर्ण सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा : पीड़िता के पिता ने कहा है कि जब शव उनके घर पर रखा गया था, तो डीसी नॉर्थ (कोलकाता पुलिस का) उनके पास आये और उन्हें पैसे देने की कोशिश की. क्यों? प्रशासन पीड़िता के माता-पिता को रिश्वत देकर क्या छिपाने की कोशिश कर रहा था?
पात्रा ने कहा : जब तक प्रदेश की मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल अपने पद पर बने रहेंगे, मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, इसलिए भाजपा दोनों से कहती है कि निष्पक्ष सुनवाई और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दें. भाजपा नेता ने कहा कि जिस जगह पर अपराध होने का संदेह है, वहां से सटे एक डॉक्टर के कमरे और शौचालय को ढहाये जाने से भी कई सवाल खड़े होते हैं.
सबूतों को मिटाने की हुई कोशिश : संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा : पीड़िता की हत्या आठ और नौ अगस्त की दरम्यानी रात को की गयी थी. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष ने 10 अगस्त को डॉक्टरों के कमरे, डॉक्टरों के शौचालय और सेमिनार कक्ष से लगे स्टाफ शौचालय को ध्वस्त करने के लिए एक पत्र जारी किया. पात्रा ने आरोप लगाया कि उसी दिन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने एक बैठक की और मौके पर निरीक्षण के आदेश दिये. उन्होंने कहा : उसी दिन निरीक्षण भी किया गया और उक्त कमरों को ध्वस्त कर दिया गया. जल्दी क्या थी? सबूत मिटाने की कोशिश की गयी. यह ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था. पात्रा ने मांग की कि बनर्जी और गोयल के कॉल डिटेल हासिल किये जायें, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने फोन पर क्या बात की थी.
आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा का राज्यव्यापी चक्का जाम
संवाददाता, कोलकाता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए महानगर के विभिन्न हिस्सों और राज्य के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को एक घंटे के लिए चक्का जाम किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर टायर जलाये, पीड़िता के लिए न्याय और मुख्यमंत्री बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाये. गृह और स्वास्थ्य विभाग का प्रभार ममता बनर्जी के पास है.
महानगर में प्रदर्शनकारियों ने श्यामबाजार, लेकटाउन, वीआइपी रोड, साॅल्टलेक, करुणामयी, बेहला, बड़ाबाजार सहित अन्य इलाकों में दोपहर एक से दो बजे के बीच चक्का जाम किया. बीरभूम, पश्चिम बर्दवान व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में भी इसी तरह विरोध प्रदर्शन किये गये, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के आह्वान पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के तहत पार्टी ने शुक्रवार को चक्का जाम किया. प्रदेश अध्यक्ष ने श्यामबाजार में धरना के अंतिम दिन इस कार्यक्रम की घोषणा की थी. चक्का जाम होने से कई जगह ट्रैफिक व्यवस्था पर असर दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है