14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जेपी नड्डा के भाषण के दौरान डॉक्टरों के बीच निकला सांप, बोले मंत्री- मिल गया भोलेनाथ का आशीर्वाद…

बिहार के गया में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम के दौरान अचानक गैलरी में सांप आ गया. जिससे अफरातफरी मच गयी. जानिए पूरा मामला...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार आए. पटना और भागलपुर के बाद केंद्रीय मंत्री गया पहुंचे जहां उन्होंने एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित भी किया. बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं और डबल इंजन सरकार होने के फायदे के बारे में बताया. विपक्ष पर भी जेपी नड्डा जमकर बरसे. इस दौरान अचानक कार्यक्रम स्थल में एक सांप दिखने से हड़कंप मच गया. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इसपर अपने अंदाज से ही टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया.

सांप निकलते ही नड्डा बोले-मिल गया भोलेनाथ का आशीर्वाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के भाषण के बीच में डॉक्टरों के बैठने के लिए बनायी गयी गैलरी में सांप निकल गया. इसके बाद डॉक्टर गैलरी में अफरा-तफरी मच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भाषण के बीच में ही कहा कि भोलेनाथ का आशीर्वाद अब मिल गया है. यहां के लिए अब सब कुछ शुभ होगा. हालांकि सांप किसी को हानि पहुंचाए बिना ही अपने रास्ते निकल गया. उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद भीम सिंह, विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद विधायक विनय कुमार यादव, हम विधायक ज्योति देवी, अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान, डॉ पीके सिन्हा, डॉ केके सिन्हा आदि मौजूद थे.

ALSO READ: आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाएंगे जेपी नड्डा, अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम…

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के विजन को बताया

गया एएनएमएमसीएच में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक की जो बिल्डिंग आज समर्पित की गयी है, यह कोई अनायास या अपने आप संभव नहीं हुआ. इसके पीछे बहुत दूरगामी सोच और प्रयास है. यहां आठ मॉडर्न मॉड्यूलर ओटी बनाये गये हैं. ऐसी ही बिल्डिंग एम्स दिल्ली की है. यह पीएम मोदी की पहल है.

अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे- बोले नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली के एम्स में जो मशीनें लगी हैं, वैसी ही मशीनें यहां उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि सूबे के सारण, पूर्णिया, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर व जमुई में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. यह तो सिर्फ स्वास्थ्य की तस्वीर है. विभिन्न विभागों की तस्वीर देखेंगे तो आपको बदलता बिहार व बदलता भारत दिखेगा. पहले सड़कें जर्जर थीं. आज फोर, सिक्स लेन, एलिवेटेड रोड, हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है. अगर बदलता बिहार बदलता भारत चाहिए तो यहां के लोग बदलने नहीं चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें