23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन में 2,200 रुपये महंगी हो गई चांदी, सोने ने जड़ा छक्का

Gold-Silver Price: ज्वैलरी विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के साथ-साथ विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के कारण सोना मजबूत हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.22% बढ़कर 2,548.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी मामूली 0.26% बढ़कर 29.18 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Gold-Silver Price: ज्वैलरी विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की डिमांड बढ़ने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में बीते दो दिनों के दौरान चांदी करीब 2,200 रुपये तक महंगी हो गई है. बहुमूल्य पीली धातु सोना का भाव भी करीब 600 रुपये चढ़ गया. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का भाव 1,200 रुपये के उछाल के साथ 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले, 5 सितंबर 2024 को सोना का भाव 500 रुपये और चांदी का भाव 1000 रुपये चढ़ गया था.

डिमांड बढ़ने से सोना-चांदी के भाव बढ़े

बहुमूल्य धातुओं के कारोबारियों ने कहा कि ज्वैलरी विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के साथ-साथ विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के कारण सोना मजबूत हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.22% बढ़कर 2,548.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी मामूली 0.26% बढ़कर 29.18 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, शुक्रवार को सोने में बढ़त जारी रही, क्योंकि अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़े कमजोर रहने के बाद अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत में भारत में सोने पर सीमा शुल्क में कटौती की गई, जिससे देश में सोने की मांग को बढ़ावा मिला. इस कटौती के बाद आभूषण खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ उपभोक्ताओं की ओर से भी मजबूत खरीदारी की गई.

इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में खोले हैं बेटी का खाता तो बचा लीजिए, वरना हो जाएगा बंद

वायदा बाजार में भी सोना चमका

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 104 रुपये की तेजी के साथ 72,021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 104 रुपये यानी 0.14% की तेजी के साथ 72,021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,405 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.13% की तेजी के साथ 2,546.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: 37 लाख से अधिक रेलवे के कमर्चारियों को UMID, सिर्फ 100 रुपये में टॉप के हॉस्पिटल में फ्री इलाज

वायदा कारोबार में चढ़ा चांदी का भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 164 रुपये की तेजी के साथ 85,120 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 164 रुपये यानी 0.19% की तेजी के साथ 85,120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 29,379 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.30% की तेजी के साथ 29.19 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: PNB के ग्राहक कृपया ध्यान दें, 1 अक्टूबर से कटने वाली है जेब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें