15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KIA India ने पांच सालों में बेचीं 10 लाख कारें, सोनेट के नए ग्रेविटी वेरिएंट के साथ मनाया जश्न

KIA ने भारत में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं और इन पांच सालों में कंपनी ने दस लाख कार बेचने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया है. इसी खुशी का जश्न मनाते हुए किआ ने Sonet का नया ग्रेविटी वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) है.

नए KIA Sonet वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा है. केबिन में नेवी स्टिचिंग के साथ नई इंडिगो पेरा लेदरेट सीटें हैं और ड्राइवर को लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब मिलता है.

Kia Sonet Gravity Variant: इंटीरियर

Seltos का ये नया वेरिएंट किआ सेल्टोस एसयूवी और किआ कैरेंस एमपीवी में भी उपलब्ध होगा. सेल्टोस ग्रेविटी ट्रिम में लेदरेट सीटें, नए अलॉय व्हील विकल्प, फ्रंट और रियर डैश कैम और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलते हैं. एसयूवी में एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कपहोल्डर से लैस आर्मरेस्ट और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिलते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रेविटी ट्रिम के साथ सोनेट एसयूवी को मिलने वाले नए फीचर्स जरूरी नहीं कि अन्य दो मॉडलों के साथ साझा किए जाएं.

अब महंगे हेलमेट से मिलेगी मुक्ति! Nitin Gadkari कराएंगे दाम में कटौती

Kia Sonet Gravity Variant: फोल्डबल सीट

अतिरिक्त इंटीरियर फीचर्स में कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल हैं. सीटों की दूसरी पंक्ति 60:40 स्प्लिट में फोल्ड हो सकती है. किआ सोनेट ग्रेविटी में सिल्वर-पेंटेड डोर हैंडल, बॉडी कलर में रियर स्पॉइलर और क्रिस्टल कट फिनिश में 16-इंच के अलॉय लगे हैं.

Kia Sonet Gravity Variant: इंजन

किआ सोनेट ग्रेविटी ट्रिम तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश की गई है, और इसकी रेंज 1.2-लीटर पेट्रोल से शुरू होती है, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल ₹10.50 लाख में उपलब्ध है. 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट छह-स्पीड iMT के साथ ₹11.20 लाख में उपलब्ध है, और छह-स्पीड 1.5-लीटर डीजल मोटर ₹12.0 लाख में उपलब्ध है. ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. नया सोनेट ग्रेविटी वेरिएंट HTK+ ट्रिम के ऊपर स्थित है.

Creta से कितनी अलग है 2024 Hyundai Alcazar? खरीदने से पहले जान लें जारूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें