Karma Puja 2024: रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शनिवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय सरना समिति (भारत) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 14 सितंबर को रांची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
किस महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित?
रांची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है. 14 सितंबर को यहां भव्य कार्यक्रम किया जाएगा. केंद्रीय सरना समिति (भारत) की ओर से यहां करमा पूजा आयोजित की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन को इस महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय सरना समिति (भारत) के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और करमा पूजा महोत्सव के लिए उन्हें आमंत्रित किया.
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन थे शामिल?
केंद्रीय सरना समिति (भारत) के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव, उपाध्यक्ष हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष विक्की कच्छप, केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण तिर्की, समिति की सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उरांव, कोमल उरांव, संजय उरांव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव और प्रवीण उरांव समेत अन्य शामिल थे.
Also Read: जानिए क्यों मनाया जाता है करमा पूजा, वीडियो
Also Read: सात दिनों तक युवतियां गांव में जावा की डाली रखकर झूमते हुए गायेंगी गीत