सौरबाजार. थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत स्थित वार्ड 3 आरर्हा में बीते माह हुए विवाद व मारपीट में घायल 57 वर्षीय मो कुदुश की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं मृतक के पुत्र जख्मी मो मुश्ताक मुन्ना का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र मो मुश्ताक की पत्नी खुशबू खातून ने 8 अगस्त को गांव के ही मो शमसुल, मो सद्दाम, मो जमही,र मो ऐनुल व एक महिला समेत 6 लोगों के विरोध में थाना में आवेदन देकर पति मो मुश्ताक, ससुर मो कुदुस समेत परिवार के साथ मारपीट करने लूटपाट व जानलेवा हमला करने व हत्या की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जख्मी मो कुदुस की 15 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष की मदद से मो जमहीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कांड के बचे अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित को केस उठाने की धमकी भी दे रहे हैं. जिसको लेकर मृतक की बहु खुशबू खातून ने एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी से अपनी जानमाल की सुरक्षा व फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. महिला के गले से छीनी सोने का चेन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार बाईपास चौराहा के समीप से शुक्रवार को बाइक सवार दो अपराधी एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नया बाजार निवासी अविनाश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी बाजार से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर गले से सोने का चेन छीन लिया और भाग गया. पीड़ित ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है