21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : प्रभावती अस्पताल के चार कर्मचारी आये डेंगू की चपेट में, बढ़ाई गयी सतर्कता

Gaya News :जिले में डेंगू पीड़ितों का दायरा बढ़ता जा रहा है. प्रभावती अस्पताल के चार कर्मचारी इसकी चपेट में आ गये हैं.

गया. जिले में डेंगू पीड़ितों का दायरा बढ़ता जा रहा है. प्रभावती अस्पताल के चार कर्मचारी इसकी चपेट में आ गये हैं. हालांकि, सभी की हालत ठीक बतायी जा रही है. पिछले डेढ़ माह में शहर में 29 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. फिलहाल एएनएमएमसीएच के डेंगू स्पेशल वार्ड में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जिला जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि डेंगू काे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर जगह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. प्रभावती अस्पताल में हर दिन फॉगिंग व लार्वा मारनेवाली दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इस वर्ष का आंकड़ा देखा जाये, तो मरीजों की संख्या 65 से पार कर गयी है. सभी सरकारी अस्पतालों में इसके मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखे गये हैं. किसी तरह की विषम परिस्थिति आने पर मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार शहर में सबसे अधिक मरीज आये हैं. इधर, प्रभावती अस्पताल के प्रबंधक विमलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में बन रही बिल्डिंग के चलते इधर-उधर पानी जमा हो गया है. इसके चलते ही डेंगू की चपेट में कर्मचारी आये हैं. फिलहाल सभी पीड़ित कर्मचारियों की हालत ठीक है.

एलइजा टेस्ट कराएं, पॉजिटिव आने पर पहुंचे अस्पताल

डॉ हक ने कहा कि डेंगू के शक होने पर एलाइजा जांच कराएं. इसमें पॉजिटिव आने पर तुरंत ही अस्पताल पहुंच कर इलाज शुरू करवा लें. मगध मेडिकल में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स सेम ब्लड ग्रुप के नहीं होने पर भी किसी ग्रुप के ब्लड से निकाला गया प्लेटलेट्स चढ़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गयी है कि प्लेटलेट्स की कमी के चलते किसी की जान नहीं जाने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसमें लोगों के लापरवाह रहने की जरूरत नहीं है. अब तक जिले में एक भी मरीज के सामने जान की संकट नहीं आयी है. आगे भी इस तरह का ही ख्याल रखने की तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें