दुमका: झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले झारखंड के सभी जिलों में लिपिक अपनी मांगों को लेकर 27वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. लिपिक मोर्चा की ओर से प्रमंडलस्तरीय महारैली निकाली गयी. लोगों ने कहा कि एक तरफ हेमंत सोरेन सरकार खजाना खोल रही है, वहीं उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. इन्होंने मांग की कि सभी लिपिकों को नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड पे का भुगतान किया जाए और सेवा शर्त एवं प्रोन्नति नियमावली एक हो.
महारैली के जरिए लिपिकों ने की आवाज बुलंद
महारैली दुमका समाहरणालय परिसर से निकलकर दुमका मुख्य बाजार, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना दुमका, चिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त उपनिदेशक पदाधिकारी दुमका के कार्यालय का पैदल मार्च करते हुए आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल दुमका को ज्ञापन सौंपा और फिर समाहरणालय दुमका तक पैदल मार्च करते हुए महारैली का समापन किया गया. इस महारैली में सभी जिलों से लगभग 300 लिपिक शामिल हुए.
महारैली में ये हुए शामिल
इस महारैली में शामिल मुख्य रूप से प्रमंडलीय सचिव संतोष कुमार, जय कुमार गौतम, ललित सोरेन, रितेश कश्यप, तारिक अनवर, प्रकाश कुमार, गौतम कुमार राय, कुमोद कुमार रंजन, ओम जय, मयंक कुमार, जयप्रकाश सागर, मनोज कुमार मंडल, प्रेम कुमार सोरेन, राजशेखर पांडे, उमा भारती मुर्मू, सोनिया मरांडी, हेमलता सोरेन, अविनाश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, अनिता मुर्मू, बिपिन कुमार राहुल देव, रजनीश झा शामिल थे.
Also Read: Good News: पीवीयूएनएल पतरातू की अब एक यूनिट से 800 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
Also Read: Karma Puja 2024: सीएम हेमंत सोरेन को करमा पूजा महोत्सव के लिए आमंत्रण, 14 सितंबर को होगा कार्यक्रम