जामताड़ा. सदर प्रखंड अंतर्गत सोनबाद गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने श्री गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. कलशयात्रा का शुभारंभ गांव के मंदिर से हुआ, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई. इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा को गांव के लिए महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम बताया. कहा कि इस मंदिर का निर्माण गांव की एकता और धार्मिक आस्था को और मजबूत करेगा. कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन और भव्य मंदिर का निर्माण होना हम सभी सनातनियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है. कलशयात्रा के बाद हवन-पूजन और प्रसाद वितरण का किया गया. मौके पर सहदेव दां, मनोरंजन दे, शंकर दे, माथुर दे, बाबुल दा, काजल दां, अमित दे, सीताराम दे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है