फोटो:47-नितेश कुमार गुप्ता, गिरफ्तार युवक. प्रतिनिधि, अररिया साइबर ठगी के मामले लगातार दृष्टिगत हो रहे हैं, एक कंप्यूटर की मदद से अररिया से लोग दिल्ली में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी प्रकार के मामले में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब नयी दिल्ली की साइबर पुलिस अररिया आरएस पहुंची व एक युवक को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद दिल्ली लेकर चली गयी. वहीं इस संबंध में अररिया आरएस थाना पुलिस ने बताया कि कांड संखिया 341/24 दिनाक 14 अगस्त 24 धारा 366/339/340/319/61 बीएनएस व सीडी आइटी एक्ट के तहत नितेश कुमार गुप्ता पिता भूणेश्वर प्रसाद गुप्ता अररिया आरएस वार्ड संख्या 03 को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. नितेश कुमार गुप्ता को उस के दुकान से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक मोबाइल, हार्ड डिस्क आदि समान भी जब्त किये गये हैं. साइबर ठग को गिरफ्तार करने के लिए नयी दिल्ली साइबर थाना के पुनि सतीश कुमार अपने दल बल के साथ अररिया आरएस थाना पहुंचे थे. पुनि सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद अभी तक लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आ चुका है, आगे पूछताछ जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है