24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया

श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में पौआखाली नगर बाजार में हनुमान मंदिर, मिस्त्री पट्टी में पूजा पंडाल सहित पूजा अर्चना का अनुष्ठान किया गया.

पौआखाली. सिद्धिविनायक भगवान गणपति चतुर्थी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गणपति की पूजा अर्चना को लेकर खासा उत्साह का माहौल नजर आया. लोग घरों में और पूजा पंडालों में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की. श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में पौआखाली नगर बाजार में हनुमान मंदिर, मिस्त्री पट्टी में पूजा पंडाल सहित पूजा अर्चना का अनुष्ठान किया गया. पंडाल में भगवान गणेश जी की सुंदर आकर्षक प्रतिमा के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा. पूजा पंडालों में संध्या समय पूजा आरती के समापन उपरांत खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं रसिया पंचायत के गणेश चौक में भी भव्य पूजा पंडाल में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. चहुंओर गणपति बप्पा मोरया के नारों से वातावरण गूंजायमान रहा. रसिया में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां उपस्थित भक्तगण रातभर भगवान श्रीगणेश के भक्ति गीतों पर नाचते गाते और मस्त मलंग होकर झूमते थिरकते रहें. उधर विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र स्वयं निगरानी बनाए हुए थें, पुलिस गश्ती दल जीप से लगातार पूजा पंडाल वाले आयोजन स्थलों सहित विभिन्न जगहों में पेट्रोलिंग कर रहे थें. नगर के हनुमान मंदिर में गणपति पूजा पंडाल में आलोक भगत, निहाल भगत, अनमोल भगत, विश्वजीत साह, अमन साह, राज गुप्ता, लड्डू सोमानी, विराट सिंह आदि सक्रिय रूप से पूजा संपन्न कराने में जुटे हुए थें. वही आज प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें